अस्पताल में घुसी भैंस पहुंची छत पर- डरकर लोग कमरे में हुए बंद

अस्पताल में घुसी भैंस पहुंची छत पर- डरकर लोग कमरे में हुए बंद

संभल। अस्पताल परिसर में पहुंची भैंस को देखकर मरीजों के साथ-साथ स्टाफ के भीतर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। उत्पात मचा रही भैंस को इधर-उधर दौड़ता हुआ देखकर मरीजों के साथ डॉक्टर भी इधर-उधर भागते नजर आए और उन्होंने खुद को एक कमरे के भीतर बंद कर लिया। इसी दौरान भैंस सरकारी अस्पताल की छत के ऊपर पहुंच गई। बड़ी मुश्किल से छत के ऊपर चढ़ी भैंस को रस्सियों से बांधकर नीचे उतारा जा सका।

शुक्रवार को जनपद संभल के गुन्नौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जब विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों की दवा लेने के लिए अस्पताल में भीड़ लगी हुई थी और चिकित्सक मरीजों का उपचार करने में लगे हुए थे तो इसी दौरान एक किसान की भैंस रस्सी तोड़कर अस्पताल परिसर में पहुंच गई। पहले तो भैंस ने अस्पताल के भीतर निचली मंजिल पर जमकर उत्पात मचाया और फिर लोगों की भीड़ से डरकर भागी भैंस अस्पताल की दूसरी मंजिल पर पहुंच गई। अस्पताल में मौजूद मरीज एवं लोगों की भीड़ उत्पात मचा रही भैंस को देखकर इधर-उधर दौड़ने लगी।

मरीजों के साथ चिकित्सा कर्मियों ने भैंस से डर के मारे खुद को कमरे के भीतर बंद कर लिया। इसी बीच उधम मचा रही भैंस अस्पताल की छत के ऊपर तक पहुंच गई। बाद में बडी मुश्किल से मौके पर जमा हुई भीड़ ने रस्सियों से बांधकर किसी तरह छत के ऊपर चढ़ी भैंस को नीचे उतारा।

तब कहीं जाकर अस्पताल के स्टाफ एवं मरीजों ने राहत की सांस ली है। इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top