कुट्टू का आटा अब यहां भी लाया लोगों की जान पर आफत

कुट्टू का आटा अब यहां भी लाया लोगों की जान पर आफत

शामली। मौजूदा समय में चल रहे चैत्र नवरात्र के व्रत धारियों के लिए कुट्टू का आटा लगातार जान का दुश्मन बन रहा है। अन्य स्थानों से आई कुट्टू का आटा खाने से लोगों के बीमार होने की खबरों के बीच शामली में भी कुट्टू के आटे के व्यंजन खाने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत खराब हो गई है। सभी पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद शामली के गांव नीमला निवासी बिरम सिंह, लक्ष्मीचंद, उषा, कृष्णपाल, शीतल और अंकित आदि ने मौजूदा समय में चल रहे चैत्र नवरात्रि के उपवास रखे हुए हैं। मंगलवार को इनके घर में सहारनपुर निवासी नितिन भी मेहमान के रूप में आया हुआ था। देर शाम परिवार के लोग गांव के ही एक दुकानदार के पास से 1 किलो कुट्टू का आटा खरीदकर लाए थे। घर में आए कुट्टू के आटे के महिलाओं द्वारा व्यंजन तैयार किए गए। मेहमान समेत परिवार के सभी लोग कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाकर बेहोशी की हालत में सो गये।

बुधवार की सवेरे जब सभी लोग सोकर उठे तो एक एक करके सभी की तबीयत खराब हुई मिली। किसी का बीपी डाउन होने लगा तो किसी का ऊंचाई की तरफ चल दिया। किसी को उल्टी एवं दस्त आने लगे। अचानक आधा दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो जाने से गांव में हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों ने कृष्णपाल, शीतल, अंकित एवं मेहमान नितिन को पड़ोस के गांव के एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया है जबकि बिरम सिंह, लक्ष्मीचंद और उषा को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ रामवीर सिंह का कहना है कि 3 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जबकि चार अन्य लोग गांव में ही अपना उपचार करा रहे हैं,।

Next Story
epmty
epmty
Top