संगठन में किया बसपा ने बदलाव-मुख्य सेक्टर प्रभारियों में फेरबदल
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती मिशन 2022 को लेकर इन दिनों संगठन को चुस्त और दुरुस्त बनाने के काम में जुटी हुई है। संगठन को मजबूती देने के लिए मुख्य सेक्टर प्रभारियों की जिम्मेदारियों में एक बार फिर से बसपा प्रमुख द्वारा फेरबदल किया गया है।
शनिवार को मिशन 2022 को लेकर किए गए संगठन में फेरबदल के तहत भीमराव अंबेडकर को प्रयागराज मंडल से हटा दिया गया है। उन्हें अब कानपुर मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर कानपुर मंडल का कामकाज देख रहे अशोक सिद्धार्थ को कानपुर से हटाकर प्रयागराज में लगाया गया है। अब वह लखनऊ के साथ प्रयागराज मंडल का कामकाज भी देखेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंडल प्रभारियों को बूथ गठन के काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जनपदों में बूथ गठन की जिम्मेदारी पहले बसपा के जिलाध्यक्ष देख रहे थे। बसपा प्रमुख मायावती ने अब मुख्य सेक्टर प्रभारियों को भी बूथ गठन के काम में लगा दिया है। मुख्य सेक्टर प्रभारी अब स्वयं अपने प्रभार वाले जनपदों में जाकर अपनी देखरेख के तहत बूथ गठन का काम पूरा कराएंगे। माह अगस्त तक हर हाल में बूथ गठन का काम पूरा कराने की जिम्मेदारी बसपा प्रमुख की ओर से मुख्य सेक्टर प्रभारियों को सौंपी गई है।