पेपर खराब होने पर BSc के छात्र ने फांसी लगा कर दी जान

पेपर खराब होने पर BSc के छात्र ने फांसी लगा कर दी जान

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई इलाके में बीएससी (कृषि) के छात्र ने पेपर खराब होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।




पुलिस उपाधीक्षक साधुराम ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बातया कि सीतापुर निवासी आशुतोष यादव सैफई के चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेवरा से बीएससी (कृषि) द्वितीय वर्ष में पढ़ रहा था और किराये के मकान में रहता था। पेपर खराब होने के कारण उसने फांसी लगा ली ,जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि उसके साथी छात्र भी दूसरे कमरे में रहते हैं। उन्होंने बताया कि आशुतोष का कमरा नहीं खुला तो उसके साथियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सैफई थाना प्रभारी मोहम्मद हामिद सिद्दीकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस उपाधीक्षक साधुराम ने बताया कि घटना स्थल पर आशुतोष के साथी छात्रों ने बताया कि आशुतोष के पांच पेपर हो गए थे, जिनमें दो पेपर सही नहीं हुए थे । जिस कारण यह तनाव में था, शायद इसी वजह से इसने यह कदम उठा लिया। इसके अलावा कोई दूसरा कारण आत्महत्या करने के लिए नहीं दिखाई दे रहा है ।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top