BSA ने जारी किया आदेश- सावन में हर सोमवार बंद रहेंगे स्कूल
लखीमपुर खीरी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए एक आदेश में कहा गया है कि श्रावण मास के महीने में हर सोमवार को तहसील गोलागोकर्णनाथ क्षेत्र के सभी स्कूल बंद रहेंगे। कांवड़ियों की बढती भीड़ को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और डीआईओएस की ओर से यह निर्देश दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों में बताया गया है कि 14 जुलाई से श्रावण मास का शुभारंभ हो चुका है। जनपद के तहसील गोला के पौराणिक शिव मंदिर में भारी संख्या में शिवभक्त कांवड़ियों के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु सावन के महीने में जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। इस धार्मिक आयोजन में लाखों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। श्रावण मास में सोमवार के दिन का विशेष महत्व माना गया है जिसके चलते आम दिनों की अपेक्षा सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में इकट्ठा होती है। जिससे छात्र छात्राओं को विद्यालय आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस दौरान हादसे होने का डर भी बना रहता है इसी वजह से गोला गोकर्णनाथ के सभी स्कूल सावन महीने के हर सोमवार को बंद रहेंगे।