BSA ने कैराना विकास खण्ड के गॉव पंजीठ में लगायी संध्या चौपाल

BSA ने कैराना विकास खण्ड के गॉव पंजीठ में लगायी संध्या चौपाल
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकार राहुल मिश्रा ने कैराना विकास खण्ड के गॉव पंजीठ के प्राथमिक विद्यालय में संध्या चौपाल लगाकर अभिभावकों एवं ग्रामवासियों को शिक्षा के महत्व के विषय में बताया और 06-14 वर्ष के बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने तथा उन्हें नियमित विद्यालय भेजने की अपील की गई।

इस अवसर पर जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अमित कुमार ने सभी अभिभावकों से विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक एवं पी0टी0एम0 में नियमित रूप से प्रतिभाग करने हेतु अनुरोध किया। ग्राम प्रधान मौहम्मद अखलॉक ने सभी ग्रामवासियों से अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की तथा विद्यालय में वाटर कूलर लगवाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुलाब सिंह, एस०आर०जी० प्रवीण कुमार शर्मा, ए०आर०पी० इकबाल अहमद, ए०आर०पी० गजानन्द, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय पंजीठ का समस्त स्टॉफ एवं बडी संख्या में अभिभावक आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top