हाईवे पर फुटपाथ तोड़ते हुए चाय की दुकान में घुसा ट्राला-6 कुचले, 4 मौत

हाईवे पर फुटपाथ तोड़ते हुए चाय की दुकान में घुसा ट्राला-6 कुचले, 4 मौत
  • whatsapp
  • Telegram

इटावा। तेज रफ्तार के साथ हाईवे पर फर्राटा भर रहा ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित फुटपाथ को तोड़ते हुए चाय की दुकान में जा घुसा और छह लोगों को कुचल दिया। हादसे की चपेट में आए चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए दो लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। पुलिस के अधिकारी कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और जेसीबी एवं हाइड्रा की मदद से मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे मृतकों एवं घायलों को निकाला। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

इकदिल थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड के पास कानपुर- आगरा नेशनल हाईवे से होता हुआ अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहा ओवरलोड ट्राला अनियंत्रित होते हुए फुटपाथ को तोड़कर नेशनल हाईवे की सर्विस लेन पर पहुंच गया और वह सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान में जा घुसा। इस दौरान चाय की दुकान में बैठकर आग ताप रहा तालिब ट्राले के नीचे फंस गया। वह जान बचाने के लिए दर्द से तड़पता हुआ चिल्लाता रहा। तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद तालिब को बाहर निकल गया और उसे लोग मेडिकल लेकर गए।

इस हादसे में ट्रक से कुचले छह लोगों में से चार व्यक्तियों की मौत हो गई है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की जानकारी पाकर पुलिस के अफसर कई थानों की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। तीन जेसीबी एवं दो हाइड्रा मशीन की मदद से मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे शव एवं घायल बाहर निकाले गए। मृतकों की पहचान पक्का बाग विकास कॉलोनी के रहने वाले कुलदीप एवं सूरज, लखनपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर के रहने वाले संजय, इकदिल के रहने वाले तालिब के रूप में की गई है। घायल हुए लोगों में फिरोजाबाद के नगला केसरी थाना क्षेत्र के नगला खंगर निवासी सौरभ कुमार एवं मानिकपुर मोड पक्का बाग के राहुल शामिल है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top