तोड़ी दुकान की दीवार, चोरी कर लिए 15 लाख के मोबाइल एवं नगदी

बागपत। पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद चोरों का कहर लगातार लोगों पर टूट रहा है। जिसके चलते लोगों को अपनी मेहनत की कमाई चोरों के हाथों गंवानी पड़ रही है। मोबाइल की दुकान से चोरों ने 15 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल एवं नकदी चोरी कर ली है। चोरों ने बराबर की जर्जर दुकान की दीवार तोड़कर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
जनपद के खेकड़ा स्थित पाठशाला मार्ग पर मौहल्ला औरंगाबाद निवासी अक्षय और लक्ष्य गुप्ता बैंक ऑफ इंडिया के पास स्कॉर्पियन ट्रेडर्स के नाम से मोबाइल की दुकान करते हैं। मंगलवार की रात तकरीबन 9.00 बजे दोनों भाई रोजाना की तरह अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर चले गए थे। रात्रि में किसी समय चोर बराबर की जर्जर हो चुकी दुकान की दीवार तोड़कर मोबाइल की दुकान में घुस गए और वहां से मोबाइल और नगदी समेटकर फरार हो गए। बुधवार की सवेरे जब अक्षय अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो भीतर से सभी मोबाइल फोन गायब मिले। दुकान को खाली देख उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और दुकान को खाली देखकर उनके भीतर रोष उत्पन्न हो गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि दुकान के भीतर तकरीबन 15 लाख रुपए के मोबाइल और नकदी की चोरी हुई है। चोरी की वारदात का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि दुकान के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। लेकिन चोरों ने उन्हें बंद कर दिया था। डीवीआर के भीतर कोई रिकॉर्डिंग नहीं मिली है। लक्ष्य ने कोतवाली में तहरीर देकर चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी गए माल की बरामदगी की माल की है।
