टूटा ओएचई वायर- जहां की तहां खड़ी रह गई यह रेलगाड़ियां, यात्री हलकान

टूटा ओएचई वायर- जहां की तहां खड़ी रह गई यह रेलगाड़ियां, यात्री हलकान

मेरठ। दिल्ली- मेरठ- सहारनपुर रेल मार्ग पर मोदीनगर की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रैक पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक इक्यूपमेंट ओएचई वायर के टूट जाने से कई ट्रेन जहां की तहां खड़ी हो गई। रेलों के अचानक पहिए थम जाने से उनमें यात्रा कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। तकरीबन ढाई घंटे की मशक्कत के बाद तकनीकी विशेषज्ञ रेलों के आवागमन को शुरू करा सके।

मंगलवार को दिल्ली- मेरठ- सहारनपुर रेल मार्ग के मोहद्दीनपुर स्थित रेलवे स्टेशन से तकरीबन 1 किलोमीटर आगे मोदीनगर की तरफ ओएचई वायर टूटकर नीचे आ गिरा। तारों में बिजली का प्रवाह खत्म हो जाने से उस समय ट्रैक पर आ रही रेलगाड़ियां जहां की तहां खड़ी हो गई।

सिटी स्टेशन से यात्रियों को लेकर चली शालीमार एक्सप्रेस मोहद्दीनपुर में खड़ी हो गई। जन शताब्दी ने भी मोदीनगर में आगे चलने से इंकार कर दिया। डाउन लाइन में फाल्ट होने की वजह से राजधानी दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी रेलगाड़ियां प्रभावित हो गई। कंट्रोल रूम के निर्देशों के बाद विभिन्न स्थानों पर खड़ी रेलगाड़ियों को अपलाइन से होकर गुजारा गया।

तकरीबन ढाई घंटे तक रेलो के खड़े रहने से सभी रेलगाड़ियां लेट हो गई। जब तक रेलगाड़ियां स्टेशन पर खड़ी रही उस समय तक लोगों में अफरा-तफरी सी मची रही।

Next Story
epmty
epmty
Top