मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमकर चले ईंट पत्थर-आधा दर्जन गिरफ्तार

मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमकर चले ईंट पत्थर-आधा दर्जन गिरफ्तार

मेरठ। किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद खरखौदा के गोविंदपुरा में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर चलें। एक दूसरे के ऊपर पत्थर बरसाने का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

मंगलवार को मेरठ जनपद के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुरा में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद आपस में शुरू हुई गाली गलौज का मामला मारपीट तक पहुंच गया। जिसके चलते दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के खिलाफ मैदान में आ गए। इस दौरान हथियार के रूप में ईट पत्थर का प्रयोग करते हुए दोनों तरफ से जमकर एक दूसरे के ऊपर बरसाए गए। पथराव होने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और अपने काम धंधे के सिलसिले में पथराव वाले इलाके से होकर जा रहे लोगों के पांव जहां के तहत थम गए।

हालात कुछ ऐसे रहे कि युवाओं के साथ बच्चों ने भी अपने मकानों के ऊपर चढ़कर एक दूसरे के ऊपर पत्थर फेंके और जमकर गालियां बकी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद हडबडाई पुलिस गांव में पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। बताया जा रहा है कि तकरीबन 20 मिनट तक लगातार दोनों पक्षों के बीच एक दूसरे के ऊपर ईट पत्थर बरसाने का दौर चला। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

इस मामले को लेकर एसपी देहात केशव कुमार ने कहा है कि खरखौदा थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोविंदपुरी में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच हुए पथराव का वीडियो सामने आया है। दोनों पक्षों में से किसी के द्वारा थाने में तहरीर नहीं दी गई है। इसलिए पुलिस की ओर से कठोर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। कई लोग नामजद करते हुए वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक इस सिलसिले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top