ट्रकों से चौथ वसूली करने वाले घूंसखोर पुलिसकर्मी विभागीय जांच में भी दोषी

ट्रकों से चौथ वसूली करने वाले घूंसखोर पुलिसकर्मी विभागीय जांच में भी दोषी

कानपुर। सड़क पर चलते ट्रकों से चौथ वसूली करने के मामले में सस्पेंड किए गए चार पुलिसकर्मी विभागीय जांच में भी दोषी पाए गए हैं। एसीपी ने विभागीय जांच पूरी करते हुए अपनी रिपोर्ट डीसीपी ईस्ट को सौंप दी है। जल्द ही दोषी पुलिसकर्मियों को विभागीय कार्यवाही करते हुए दंडित किया जाएगा।

मंगलवार को डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया है कि कुछ दिनों पहले महानगर के रामादेवी फ्लाईओवर के ऊपर पीआरवी पुलिस कर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ था। 22 मार्च को वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए डी सी पी पूर्वी ने पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, कांस्टेबल दिनकर कुमार, मीनू और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को निलंबित कर दिया था। इसके बाद घूसखोरी के इस मामले की जांच एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक को सौंप दी गई थी। कई दिनों तक की गई जांच में पाया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है बल्कि पीआरवी हाईवे से गुजर रहे नो एंट्री एवं ओवरलोड तथा मवेशी लदे ट्रकों से चौथ वसूली कर रही थी।

पीआरवी के सिपाही घूस लेकर नो एंट्री में भी वाहनों को जाने दे रहे थे। इन सभी साक्ष्यों एवं अन्य आधार पर चारों पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया गया है। सुनवाई पूरी होने के बाद पीठासीन अधिकारी की ओर से निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top