घूसखोर पटवारी जी किए गए निलंबित- पैमाइश के मांगे थे 50 हजार
बहराइच। किसान से जमीन की पैमाइश के लिए 50 हजार रुपए की भारी भरकम धनराशि मांगने वाले लेखपाल को 10 हजार रूपए की घूस लेने के मामले में जिलाधिकारी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। घूसखोर पटवारी को निलंबित किए जाने से भ्रष्टाचार की गाड़ी को आराम के साथ आगे बढ़ा रहे अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक चितौरा विकासखंड के ग्राम सिटकहना जोत गांव में तैनात लेखपाल मंसाराम से गांव के ही किसान ने अपनी जमीन की पैमाइश की गुजारिश की थी। आरोप है कि पटवारी ने जमीन की पैमाइश के लिए किसान से 50 हजार रुपए की डिमांड की। लेकिन बाद में मोल भाव किए जाने पर किसान और पटवारी के बीच 10 हजार रुपये की घूस में मामला पट गया।
किसान ने लेखपाल को कोतवाली देहात के सामने 10000 रूपये की घूस देते हुए किसी की सहायता से इस तमाम मामले का वीडियो बनवा लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने इस मामले की एसडीएम सदर से जांच कराई।
एसडीएम सदर की ओर से की गई जांच पड़ताल में पटवारी द्वारा किसान से घूस लेने की पुष्टि हुई। जिस पर आज जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित किए जाने का फरमान जारी कर दिया है।