लड़के ने की आर्थिक तंगी की पोस्ट- 10वीं की छात्रा ने दे दिया 75 तोला सोना
नई दिल्ली। एक मामला ऐसा सामने आया है, जिसे सुनकर आप चौक जायेंगे। केरल में शिबिन नामक लड़के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकांउट पर आर्थिक तंगी को लेकर पोस्ट की गई थी, जिसे देखकर हाईस्कूल की छात्रा ने उसे 75 तोले सोना दे दिया। लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने शिबिन और उसकी मां को अरेस्ट कर लिया और उनके घर से 10 लाख रूपये बरामद किये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एक वर्ष पहले शिबिन ने सोशल मीडिया पर अपनी आर्थिक तंगी के बारे में पोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शिबिन की पोस्ट को देखकर हाईस्कूल की छात्रा उससे बात करने लगी, जिसकी उम्र 15 साल है। इसके पश्चात दोनों के बीच काफी नजदीकियां भी बढ़ गई। हाईस्कूल की छात्रा ने अपने परिवार को सोना उठाकर शिबिन को दे दिया। शिबिन ने सोना लेने के बाद उसे बेच दिया ओर उसकी मां ने अपने घर की मरम्मत कराई और 10 लाख रूपये नकद रख लिये। लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि घर में 75 तोले सोन रखा हुआ था, जो गायब है। लड़की की मां की शिकायत करने पर पुलिस ने शिबिन और उसकी मां को अरेस्ट कर लिया।