बम की सूचना देने वाले की मानसिक स्थिति सही नहींः ADG
फिरोजाबाद। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा परिक्षेत्र आगरा सतीश भारद्वाज ने कहा कि जिस व्यक्ति ने ताजमहल में बम होने की सूचना दी थी, संभवतः उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। संभवतः उसे यह जानकारी भी नहीं थी कि वह क्यों काॅल कर रहा है और किसे काॅल कर रहा है।
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा परिक्षेत्र आगरा सतीश भारद्वाज ने बताया कि आज यूपी 112 के द्वारा यह सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि ताज महल में बम ब्लास्ट होगा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बम निरोधक दस्ते समेत अनेक टीमें मौके पर भेजी गई थी और अहतियातन सर्च अभियान भी चलाया गया था। वहां ऐसी कोई चीज नहीं मिली है और पर्यटकों के लिए भी ताजमहल को कुछ ही देर बाद फिर से खोल दिया गया।
उन्होंने कहा कि हालांकि यह सूचना फर्जी प्रतीत हो रही थी, फिर भी अहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि काॅल किसने किया है, उसकी पहचान के लिए टीमों को लगा दिया गया था और टीमों को सफलता भी मिल गई।
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा परिक्षेत्र आगरा सतीश भारद्वाज ने बताया कि आगरा रेंज के फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र से पुलिस टीम ने बम की सूचना देने के आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया। उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम विमल कुमार सिंह है। संभवतः उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और चिकित्सक के पास उसका उपचार चल रहा है। बावजूद इसके पुलिस टीम सभी तकनीकी पहलुओं पर जांच कर रही है। सर्विलांस टीम पता लगा रही है कि जिस वक्त उसने काॅल की, उसकी लोकेशन क्या थी।
हालांकि पकड़े गये आरोपी ने काॅल करना स्वीकार किया है। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा परिक्षेत्र आगरा सतीश भारद्वाज ने कहा कि संभवतः पकड़े गये आरोपी को यह भी जानकारी नहीं है कि वह किसको काॅल कर रहा है और क्यों काॅल कर रहा है। यह विवेचना का विषय है और पुलिस इसकी गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग