बोलोरो पक्के मकान में जा घुसी, मासूम समेत आठ घायल

बोलोरो पक्के मकान में जा घुसी, मासूम समेत आठ घायल
  • whatsapp
  • Telegram

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मड़ियाहूं इलाके के सेऊर गांव के पास भदोही से मड़ियाहूं की तरफ आ रही बोलोरो वृद्ध को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर घर के सामने लगे छप्पर को तोड़ती हुए घर में घुस गई। बोलेरो में बैठे चार लोग समेत आठ घायल हो गए।

पुलिस ने आज यहां कहा कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बेलवा रामसागर गांव के नितिन पांडे 30 वर्ष, सुचीता मिश्रा उम्र लगभग 28 वर्ष, विधान मिश्रा बेटा 8 वर्ष, सोमवार की शाम मुंबई से भदोही स्टेशन ट्रेन पर उतरे। गांव के ही बाबूराम सिंह अपनी बोलोरो से लेकर घर जा रहे थे। जैसे ही मड़ियाहूं कोतवाली के सेऊर गांव स्थित धर्मकांटा के पास पहुंचे एक अधेड़ शोभा देवी सड़क पार कर रही थी। उसी समय बोलोरो से हल्की टक्कर लग गई।

बोलोरो चालक बाबूराम अपनी गाड़ी रोककर पीछे कर रहा था तभी गांव के लोगों ने ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिया। जिसके कारण बोलोरो का अगला शीशा चकनाचूर हो गया। घबराहट में चालक ने अपनी बोलोरो को आगे बढ़ा दिया और कार अनियंत्रित होते हुए फूलचंद पटेल के टीनशेड को तोड़ती हुई उनके पक्के मकान में घुस गई। मकान के अंदर फूलचंद खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। अचानक घुसे बोलोरो से घर के अंदर और बगल के किराएदार फूलचंद पटेल, किराएदार नरेश विश्वकर्मा, मोहब्बत विश्वकर्मा घायल हो गए।

पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चालक बाबूराम की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top