बोलोरो और ट्रक में भिड़ंत- छह मरे, चार घायल
अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक बोलरो कार और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत में कम से कम छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सुल्तानपुर रायबरेली राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर बीती देर रात यह हादसा उस समय हुआ जब बोलेरो सवार सभी लोग बारात जा रहे थे। देर रात ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार दस लोगो में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा दिया । मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। चार लोग घायल हुए हैं। जिसमे मुकेश अनुज अनिल और लवकुश शामिल है।
उन्होने बताया कि गनेशलाल पुलिस को जानकारी दी कि उनका पुत्र अनिल रविवार रात करीब 11:15 बजे रात अपने ससुराल से सथियों के साथ बारात जा रहे थे कि रास्ते में मौनी बाबा आश्रम के पास जायस की तरफ से आ रहे ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दिया। इस हादसे में अनिल घायल हो गया वहीं कल्लू, रामबरन व उनका लड़का, कृष्ण कुमार सिंह समेत छह लोग की मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने यहां सभी घायलों को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। मृतकों में चार लोग अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गुंगवाछ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि नसीरा बाद थाना क्षेत्र से बोलोरो से बारात से आ रहे थे।बाबू गंज सगरा के पास एक ट्रक से बोलोरो की टक्कर हो गई जिसमे 6 लोगों की मौत हो गई वही इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप घायल हो गए।घायल उपचाराधीन है।मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वार्ता