माल के बेसमेंट में चलता मिला देह कारोबार-स्पा सेंटर से नो गिरफ्तार
गाजियाबाद। महानगर के महागुन मॉल के भीतर संचालित स्पा सेंटर पर पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में पांच पुरुषों के साथ 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि मॉल के भीतर बेसमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। फिलहाल स्पा सेंटर को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है।
शुक्रवार को एसीएम द्वितीय निखिल चक्रवर्ती एवं सीओ तृतीय अभय कुमार मिश्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि बृहस्पतिवार की देर शाम पुलिस को कौशांबी थाना क्षेत्र के महागुन मॉल के भीतर संचालित किए जा रहे स्पा सेंटर के बेसमेंट में देह व्यापार का अड्डा चलाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। स्पा सेंटर पर छापामार कार्यवाही के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया, जिसने बताए गये स्थान पर छापामार कार्यवाही करते हुए दिल्ली के मंडावली निवासी नितिन, दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी राशिद अल्वी, साहिबाबाद निवासी अजय कुमार एवं कुणाल तथा इंदिरापुरम निवासी अंकित के साथ-साथ मौके से चार महिलाओं की गिरफ्तारी की। उन्होंने बताया कि यह स्पा सेंटर कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-3 स्थित महागुन मॉल के बेसमेंट में रूद्र स्पा सेंटर के नाम से चलाया जा रहा था। पुलिस के हाथों गिरफ्तार होने वाली महिलाओं में सेंटर संचालिका भी शामिल है।
उन्होंने बताया है कि स्पा सेंटर की एक अश्लील वीडियो पुलिस के हाथ लगी थी, जिसके आधार पर यह कार्यवाही की गई है। जिस समय पुलिस द्वारा स्पा सेंटर पर छापा मार कार्यवाही की गई तो वहां पर छानबीन के दौरान दो कमरों के भीतर दो जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। स्पा सेंटर चलाने वालों में राज कुमार नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है जो फिलहाल फरार है।