BJP को दिया झटका- इस विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

BJP को दिया झटका- इस विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

आगरा। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने मोहभंग होते ही अपना भगवा चोला उतारकर एक तरफ रख दिया और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी विधायक अब समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए साइकिल पर सवार हो गए हैं।

रविवार को जनपद आगरा की फतेहाबाद विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट काट दिए जाने से नाराज हुए विधायक जितेंद्र वर्मा ने अपना भगवा चोला उतार दिया है। भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए बीजेपी विधायक ने अपना त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेज दिया है। दरअसल मौजूदा समय में फतेहाबाद विधानसभा सीट से विधायक जितेंद्र वर्मा का टिकट काटते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस बार पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक जितेंद्र वर्मा के साथ उनके समर्थक भी नाराज चल रहे थे। रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद विधायक जीतेंद्र वर्मा ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली और साइकिल पर सवार हो गए। माना जा रहा है कि जीतेंद्र वर्मा के भगवा चोला उतारकर भाजपा छोड़ने से अब फतेहाबाद सीट पर पार्टी को चुनौती झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि निषाद समाज से ताल्लुक रखने वाले विधायक जितेंद्र वर्मा का अपने समाज के लोगों के भीतर अच्छा खासा प्रभाव है। जिसके चलते इस सीट पर भाजपा का जाति समीकरण प्रभावित होने की संभावनाएं जताई जा रही है।




Next Story
epmty
epmty
Top