कई गांव की पंचायत में राजेंद्र को मिला जीत का आर्शीवाद

कई गांव की पंचायत में राजेंद्र को मिला जीत का आर्शीवाद

कांधला। क्षेत्र के गांव भारसी में आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने पंचायत कर वार्ड 15 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे राजेंद्र पंवार फौजी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया।

शनिवार को क्षेत्र के गांव भारसी में भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पंवार फौजी के आवास पर क्षेत्र के गांव सुन्ना, मतनावली, डांगरौल, भभीसा, किवाना, मखमुलपुर, गढ़, नाला आदि सहित कई गांवों के ग्रामीणों की एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान महकार सिंह ने कहा कि राजेंद्र पंवार तीनों कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसान आंदोलन में अपना सहयोग करते आ रहे है, और समय-समय पर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने में भी उन्होंने अपना महत्वपूर्ण सहयोग किया है। पंचायत में मौजूद लोगों ने जिला पंचायत के वार्ड 15 से राजेंद्र पंवार फौजी को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। पंचायत में पूर्व विधायक रतनपाल पंवार, सुल्तान सिंह, धर्मपाल, राजपाल, ओमबीर, पूर्व प्रधान पप्पू मतनावली, हरपाल डायरेक्टर, अमरपाल प्रधान, रविंद्र ठेकेदार, लोकेंद्र व सुधीर सहित आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि वार्ड संख्या 15 से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड रहे राजेंद्र पंवार फौजी अपनी जीवटता के लिये क्षेत्रभर में जाने जाते है। केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों को वापिस लिये जाने की मांग को लेकर राजधानी के टीकरी, सिंघु और गाजीपुर बाॅर्डर पर चलाये जा रहे आंदोलन में उन्होंने अपना सक्रिय योगदान दिया है। जिसके चलते समय समय पर किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा आहूत बंद और धरना प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों में राजेंद्र पंवार फौजी ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए आयोजनों को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया है। जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार के रूप में अब राजेंद्र पंवार फौजी को क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क के दौरान खासा समर्थन मिल रहा है।















Next Story
epmty
epmty
Top