ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट- धमाके से उड़ी टिन शेड- कर्मचारी की मौत

ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट- धमाके से उड़ी टिन शेड- कर्मचारी की मौत

बाराबंकी। ऑक्सीजन प्लांट के भीतर हुए ब्लास्ट के धमाके की आवाज को सुनते ही आसपास के इलाके में दहशत पसर गई। इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए तकरीबन पांच लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑक्सीजन प्लांट के भीतर हुआ धमाका इतना भीषण था कि प्लांट का टिन शेड भी हवा में उड़कर चकनाचूर हो गया है।

सोमवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद स्थित ऑक्सीजन प्लांट के भीतर हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही इलाके के लोगों के दिल बुरी तरह से झहल गये। ब्लास्ट से हुए धमाके में प्लांट का टीन शेड भी उड़ गया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए जख्मी हुए तकरीबन आधा दर्जन लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस हादसे में प्लांट के भीतर काम कर रहे 40 वर्षीय लाल जी यादव की मौत हो गई है। ब्लास्ट की चपेट में आए मजदूर के शरीर के चीथड़े उड़ गए हैं‌।

जिलाधिकारी सत्येंद्र झा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बताया है कि ऑक्सीजन प्लांट में एक सिलेंडर के भीतर ब्लास्ट हुआ है। जिसकी चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई है। उन्होंने घायल हुए लोगों में केवल एक कर्मचारी को शामिल होना बताया है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि हादसों की वजह पता करने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top