काला शनिवार- श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलटी, 11 की मौत, 19 घायल

काला शनिवार- श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलटी, 11 की मौत, 19 घायल

इटावा। बेटे के जन्मदिन की खुशी में लखना कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए आज का दिन काला शनिवार बन गया। डीसीएम के पलटने से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 30 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिनमें से कई श्रद्धालुओं की हालत चिंता जताई जा रही है। गंभीर हालत के चलते 8 लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया गया है।

दरअसल आगरा के खिडकिया रामलीला ग्राउंड पिनाहट के रहने वाले वीरेंद्र सिंह बघेल के घर लगभग 7 माह पहले बेटे ने जन्म लिया था। बेटे की कामना के लिए परिजनों द्वारा लखना कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने की मन्नत बोल रखी थी। मन्नत पूरी होने के बाद शनिवार की सवेरे वीरेंद्र सिंह अपने परिवार व अन्य रिश्तेदारों के साथ लखना कालका मंदिर में झंडा चढाने के लिए घर से निकला था। डीसीएम में सवार लोग हंसी खुशी के साथ भजन कीर्तन करते हुए अपनी मंजिल की तरफ जा रहे थे। आगरा-चकरनगर रोड पर बसवा गांव के सामने तेजी से मंजिल की तरफ बढ रही डीसीएम अचानक से अनियंत्रित हो गई। चालक ने डीसीएम को नियंत्रण में लेने की कोशिश की। मगर कामयाबी नहीं मिल सकी। परिणाम स्वरूप अनियंत्रित हुई डीसीएम सड़क किनारे बनी लगभग 20 फुट गहरी खाई में गिरकर पलट गई। सभी महिला पुरुष श्रद्धालु डीसीएम के नीचे दब गए। मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर जमा हुए लोगों की सहायता से जैसे तैसे करके डीसीएम के नीचे दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और वाहनों की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद 11 श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। 30 श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है। जिनमें से 8 लोगों को गंभीर हालत के चलते सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस मरने वाले लोगों की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।





Next Story
epmty
epmty
Top