वोट मांगने पहुंचे भाजपाइयों को गांव में घुसने से रोका- झंडा जलाया

वोट मांगने पहुंचे भाजपाइयों को गांव में घुसने से रोका- झंडा जलाया

बरेली। मतदाताओं के बीच गांव में वोट मांगने के लिए गए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के वाहन को सिख समुदाय के कुछ लोगों ने रास्ता बाधित करते हुए रोक लिया। इसके बाद रास्ता रोके जाने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर तीखी तकरार हुई। आरोप है कि इसी दौरान सिख समुदाय के लोगों ने कार्यकर्ताओं के वाहन पर लगा भाजपा का झंडा जबरिया उतारा और उसे फेंक दिया, बाद में बीजेपी के झंडे को उन लोगों ने आग में जलाकर खाक कर दिया।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बरेली जनपद के बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र का होना बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहे भाजपा के कार्यकर्ता बिलसंडा विकासखंड क्षेत्र के गांव मरोरी खास में मतदाताओं के बीच वोट मांगने के लिए पहुंचे थे। गाड़ी में सवार होकर जा रहे बीजेपी कार्यकर्ता जैसे ही गांव में पहुंचे, उसी दौरान सिख समुदाय के अनेक लोग उनकी गाड़ी के सामने आ गए और उनके गांव में घुसने का विरोध किया। सिख समुदाय के लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि इसके बाद गांव में कभी मत आना। लेकिन कार्यकर्ता उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए शनिवार की देर रात एक बार फिर से गांव में जा पहुंचे। गांव में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं के वाहन को सिख समुदाय के लोगों ने घेर लिया और उनके गांव में घुसने का विरोध जताने लगे। उन लोगों ने दो टूक कहा कि जब तुम्हें गांव में आने के लिए मना किया गया था तो फिर दोबारा से किसलिए आए हैं? इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। इसी दौरान सिख समुदाय के लोगों ने बीजेपी के वाहन पर लगा झंडा जबरन उतारकर फेंक दिया और बाद में उसमें आग लगा दी। अब इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ इधर से उधर वायरल हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top