BJP वर्कर को एनकाउंटर की धमकी- MLA ने खोला SP देहात के विरुद्ध मोर्चा
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की पुलिस के प्रति नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। लोनी एमएलए नंदकिशोर गुर्जर ने एसपी देहात के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने एक भाजपा कार्यकर्ता को फोन पर धमकाते हुए उसे एनकाउंटर करने तक की धमकी दे डाली है। एमएलए ने एसएसपी और एसपी देहात के खिलाफ अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
जनपद गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए नंदकिशोर गुर्जर के मुताबिक एसपी देहात ईरज राजा ने बीती 11 मार्च को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ता सन्नी कुमार मित्रा जाटव को जमकर गालियां देते हुए अपशब्द कहे और सन्नी कुमार का एनकाउंटर करने एवं उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। विधायक के अनुसार एसपी देहात ने बीजेपी कार्यकर्ता से तकरीबन 4 मिनट 29 सेकंड तक अभद्रता के साथ बातचीत की। विधायक का कहना है कि 10 मार्च को भाजपा सरकार बनने पर बीजेपी वर्कर सन्नी कुमार की ओर से एक बधाई संदेश एसपी देहात के सीयूजी नंबर पर पोस्ट हो गया था। हालांकि सन्नी कुमार ने बाद में इस संदेश को डिलीट करते हुए एसपी देहात से माफी मांग ली थी।
एमएलए का आरोप है कि लेकिन इसके बावजूद भी एसपी देहात ने सन्नी कुमार को व्हाट्सएप कॉल करके हड़काया और उसे एनकाउंटर की धमकी भी दे डाली। विधायक ने अपर मुख्य सचिव गृह को इस मामले में फोन पर अवगत कराया और उन्हें एक पत्र भी भेजा है।