कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी महिला नेता ने पुलिस की ऐसे ली क्लास
अमेठी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से कानून व्यवस्था एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों की पोल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में खुद भाजपा नेत्री ने खोलकर रख दी है। वीडियो के भीतर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रत्याशी रश्मि सिंह ने अमेठी पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कानून व्यवस्था को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है।
दरअसल संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शाहजीपुर गांव के पास 2 दिन पहले एक अधेड़ महिला का शव नदी के किनारे से बरामद हुआ था। महिला के हाथ पैर बंधे हुए थे। परिवारजनों का आरोप था कि किसी व्यक्ति द्वारा अधेड़ महिला की हत्या की गई है, जबकि पुलिस अधेड़ महिला की मौत को पानी में डूबने से होना बता रही है। इसी मामले को लेकर महिला के परिवारजनों के साथ भाजपा की पूर्व प्रत्याशी रश्मि सिंह की पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक हो गई।
शुक्रवार को इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो लोग पुलिस की कार्यशैली को लेकर उंगलियां उठाते हुए दिखाई दिए। वीडियो में महिला बीजेपी नेता रश्मि सिंह पुलिस को यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि अमेठी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। एक अधेड़ महिला के साथ ऐसी शर्मनाक घटना हुई है जो अमेठी में पहले कभी नहीं हुई थी। महिला के साथ जो घटना हुई है उसका जवाब आखिर सीओ एवं पुलिस अधीक्षक कब देंगे?