BJP को बुर्के पर आपत्ति- वोटरकार्ड के लिए हट सकता है तो मतदान में क्यों नहीं
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से छत्तीसगढ़ में मुस्लिम समाज की महिलाओं के मतदान के समय बुर्का पहनने पर आपत्ति जताई गई है। निर्वाचन आयुक्त से मिलकर भाजपा नेताओं की ओर से कहा गया है जब वोटर कार्ड बनवाने के लिए मुस्लिम महिलाओं द्वारा बुर्का हटाया जा सकता है तो मतदान के समय क्यों नहीं?
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने निर्वाचन निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर मुस्लिम समाज की महिलाओं के मतदान करते समय बुर्का पहनने पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान किसी को भी बुर्का पहनकर मतदान करने की इजाजत नहीं दी जाए। भाजपा नेताओं की ओर से निर्वाचन आयुक्त को तर्क दिया गया है कि अगर मुस्लिम महिलाएं मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए अपना बुर्का हटा सकती है तो मतदान करने के समय भी उसे हटाया जाना चाहिए। भाजपा नेताओं ने बिरगांव के अब्दुल रऊफ वार्ड को अति संवेदनशील बताते हुए अपने प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को पुलिस का संरक्षण देने की मांग भी रखी है। भाजपा नेताओं का कहना था कि पुलिस की सुरक्षा मिलने से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सकता है।