BSP नेता पर मुकदमे में देरी- भड़के BJP MLA - किया हंगामा

BSP नेता पर मुकदमे में देरी- भड़के BJP MLA - किया हंगामा

लखीमपुर खीरी। पालिका चुनाव में बसपा उम्मीदवार रहे नेता पर एक युवक द्वारा बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाए जाने के बाद मुकदमा दर्ज ना होने पर भाजपा विधायक ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया और मुकदमा दर्ज करने में देरी को लेकर पुलिस वालों को खूब जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक के कोतवाली में हंगामे की सूचना पर आसपास की चैकियों का फोर्स भी पहुंच गया।

दरअसल पिछले दिनों हुए नगर पालिका चुनाव में बसपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए उतरे मोहन बाजपेई पर एक युवक ने बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल तो करा लिया, लेकिन बसपा नेता के खिलाफ तहरीर दिए जाने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस मामले की सूचना जब भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा को मिली तो वह आग बबूला होते हुए कोतवाली पहुंच गए और मुकदमा दर्ज किए जाने में देरी करने को लेकर उन्होंने पुलिस वालों को जमकर खूब खरी-खोटी सुनाई। कोतवाली में विधायक द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पर आसपास की पुलिस चैकियों का सारा फोर्स भी कोतवाली पहुंच गया। बताया जा रहा है कि हंगामा कर रहे भाजपा विधायक को जब सीओ अरविंद शर्मा ने समझाने की कोशिश की तो वह गुस्से से लाल पीले हो गए और कोतवाली में ही धरना देने की चेतावनी दे डाली। भाजपा विधायक ने कहा कि जब तक मोहन वाजपेई गिरफ्तार नहीं कर लिए जाते हैं, वह कोतवाली से बाहर नहीं जाएंगे। इसके बाद पुलिस ने मोहन वाजपेई समेत तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार की दोपहर पुलिस ने मोहन वाजपेई को अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया।

Next Story
epmty
epmty
Top