भाजपा नेताओं ने पांच सितारा होटल में दिखाई दबंगई- होटलकर्मी ने नौकरी छोड़ी

भाजपा नेताओं ने पांच सितारा होटल में दिखाई दबंगई- होटलकर्मी ने नौकरी छोड़ी

मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से फाइव स्टार होटल में स्विमिंग पुल के पास बैठकर बीयर गटकते हुए मचाये गए हुडदंग के दौरान पिटाई किए जाने से आहत हुआ एक होटल कर्मी अपनी नौकरी छोड़ कर चला गया है। इस बीच होटल मैनेजमेंट की ओर से कहा गया है कि उन्होंने इस मामले में हॉलीडे रीजेंसी क्लब के 1 सदस्य की सदस्यता रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाले दोनों भाजपा नेता सदस्यता खोने वाले व्यक्ति के साथ ही आए थे।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के दो छुटभय्ये नेता मुरादाबाद के फाइव स्टार होटल होलीडे रीजेंसी में पहुंचे थे। आरोप है कि दोनों ने होटल के भीतर जमकर हंगामा किया। होटल के भीतर स्विमिंग पूल के किनारे बैठकर जब दोनों नेता बियर पी रहे थे तो उन्होंने होटल कर्मियों के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। स्विमिंग पूल के भीतर उस समय महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। फैमिली होने का हवाला देते हुए होटल के स्टाफ ने जब भाजपा नेताओं को गालियां बकने से रोका तो खफा हुए भाजपा नेता स्टाफ के साथ मारपीट पर उतारू हो गए।

आरोप है कि नशे में धुत भाजपा नेताओं ने एक होटल कर्मी विशाल के साथ हाथापाई करने की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद रिसेप्शन से पहुंचे होटल कर्मी राहुल एवं तनु से भी दोनों भाजपा नेताओं ने अभद्रता एवं गाली गलौज की। इतना ही नहीं महिला कर्मी को भाजपा नेताओं द्वारा अपशब्द कहे गए और कांच के गिलास तोड़कर स्विमिंग पूल के भीतर डाल दिए। पुल में कांच जाने से वहां पर स्विमिंग कर रही महिलाएं एवं बच्चे चोटिल होने से बाल-बाल बच गए थे।

मंगलवार को इस मामले को लेकर होटल मैनेजमेंट की ओर से कहा गया है कि उन्होंने इस मामले में हॉलीडे रीजेंसी क्लब के एक सदस्य चमन सिंह की सदस्यता रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाले दोनों भाजपा नेता क्लब की सदस्यता खोने वाले चमन सिंह के साथ ही फाइव स्टार होटल के भीतर आए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top