बेटा नहीं होने की वजह की गई थी भाजपा नेता की हत्या-पति गिरफ्तार

बेटा नहीं होने की वजह की गई थी भाजपा नेता की हत्या-पति गिरफ्तार

बांदा। भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह की हत्या बेटा पैदा नहीं हो पाने की वजह से की गई थी। पीड़ित बेटियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई गई गुहार पर सक्रिय हुई पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए मृतक जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह के शराब कारोबारी पति दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पंचायत सदस्य की लाश पिछले दिनों उनके बांद्रा स्थित आवास पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी।

शुक्रवार को बांदा पुलिस द्वारा पूर्व डीआईजी की पुत्रवधु एवं भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह की मौत के मामले में उसके शराब कारोबारी पति दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। श्वेता सिंह की बेटियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुहार भेजकर आरोप लगाया है कि पापा और बाबा उनकी मां को प्रताड़ित करते थे और बेटा नहीं होने की वजह से उनकी मां की जान ले ली गई है।

जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह की मौत के मामले को लेकर ससुर पूर्व डीआईजी, भाजपा नेता पति दीपक सिंह तथा सास और हाईकोर्ट के अधिवक्ता जेठ के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही अंतिम संस्कार किये जाने की मांग पर श्वेता के मायके वाले सदर विधायक की ओर से किए गए हस्तक्षेप के बाद ही अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए।

उधर सोशल मीडिया पर श्वेता की बेटियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दादा दादी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मोदी एवं योगी से आरोपियों को सजा देने की मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top