भाजपा नेता ने दिखाई हनक- महिला चिकित्सक से अभद्रता, अब मुकदमा दर्ज

भाजपा नेता ने दिखाई हनक- महिला चिकित्सक से अभद्रता, अब मुकदमा दर्ज

बागपत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने अपनी हनक दिखाने के लिए महिला चिकित्सक के साथ जमकर अभद्रता की और जाते जाते उसे धमकी भी दे डाली। भाजपा नेता की दबंगई से गुस्साए सभी चिकित्सक और कर्मचारी अपना कामकाज छोड़कर थाने में जाकर बैठ गए और जमकर हंगामा किया। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

रविवार को सिंभावली थाना क्षेत्र के पिलाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष द्वारा दबंगई किए जाने का मामला सामने आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला चिकित्सक ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अश्वनी त्यागी पर उसके साथ अभद्रता करने और धमकी देने का आरोप लगाया है।

इस घटना के बाद गुस्साए सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपने कामकाज को छोड़कर थाने में पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही थाने में पहुंचे सीओ सदर देवेंद्र शर्मा एवं तहसीलदार ने हंगामा कर रहे चिकित्सकों को समझाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पूरे मामले की जांच की और उसके बाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बागपत के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उधर इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top