BJP नेता ने दिखाया जलवा-पुुलिस वालों को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

BJP नेता ने दिखाया जलवा-पुुलिस वालों को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

वाराणसी। बच्चे को बाइक की टक्कर लगने के विवाद में थाने पहुंचे व्यक्ति ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए पुलिस वालों को खुलेआम वर्दी उतरवाने की धमकी दी। इतना ही नहीं दबंग भाजपा नेता ने थाने में दरोगा एवं सिपाहियों के साथ हाथापाई भी की। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद उसे अब जमकर शेयर किया जा रहा है।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है। घटनाक्रम के मुताबिक सड़क पर खेल रही एक छोटी बच्ची बाइक की साइड लग गई थी, जिसके चलते इकट्ठा हुए बच्ची के परिजनों व मौहल्ले वालों ने बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई। जहां दोनों पक्षों के बीच मामला और अधिक बढ़ गया। परिजनों ने एक सब इंस्पेक्टर के ऊपर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

उधर खुद को भाजपा नेता और गांव का प्रधान बताते हुए थाने के अंदर घुसे राघवेंद्र जायसवाल ने जमकर हुड़दंग मचाते हुए थानेदार एवं अन्य पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं भाजपा नेता ने एक दरोगा एवं सिपाहियों के साथ हाथापाई भी कर दी। थाने के भीतर काफी समय तक हंगामा और हुड़दंग होता रहा।

मामला हाथ से निकलता देखकर अफसरों द्वारा थाने में अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलवाया गया। काफी देर के बवाल के बाद थानेदार ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया और उसे थाने परिसर से बाहर कर दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कराकर छोड़ दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top