24 घंटे से लापता BJP नेता का नहीं चला पता-हाईवे किया जाम

24 घंटे से लापता BJP नेता का नहीं चला पता-हाईवे किया जाम

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव मौर्या का 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। भाजपा नेता के अपहरण का आरोप लगाते हुए गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। तकरीबन 2 घंटे तक लगे जाम में दोनों तरफ वाहन फंसे रहे। बाद में पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाते बुझाते हुए जाम खुलवाया। लेकिन तनाव अभी तक बरकरार है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में गांव गुलामीपुर निवासी राजीव मौर्या की पत्नी पूनम मौर्या जिला पंचायत सदस्य है। परिवार जनों का कहना है कि बुधवार की रात एक फोन आया था, जिसके बाद राजीव मौर्या अस्पताल में किसी से मिलने जाने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन वह लौटकर नहीं आया। बृहस्पतिवार को खोजबीन करते समय कोखराज थाना क्षेत्र के प्रयाग होटल के बाहर राजीव मौर्या की स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली थी, इस बात का पता चलते ही सैकड़ों लोग वहां पर पहुंचे और परिजनों ने राजीव मौर्या के अपहरण की आशंका जताई। दी गई सूचना के बाद पुलिस की टीम सक्रिय हुई और इंटेलिजेंस विंग की टीम को भाजपा नेता की खोजबीन में लगाया गया। टीम प्रभारी सिद्धार्थ सिंह की ओर से प्रयाग होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जब जांच की गई तो पता चला कि स्कॉर्पियो कार से उतरने के बाद राजीव मौर्या कानपुर की तरफ जाने वाली जनरथ बस में सवार होकर वहां से निकल गए हैं। परिजनों का कहना है कि बुधवार की रात करीब 3.00 बजे एक अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि राजीव 3 लोगों के बीच फंसा हुआ है और वह इस वक्त दारागंज में है। इसके बाद से ही परिवार जन बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं और वह राजीव मौर्या के अपहरण की आशंका जता रहे हैं। पुलिस द्वारा जनरथ बस के कंडक्टर से भी पूछताछ की गई है और उसने बताया है कि राजीव मौर्या कानपुर तक आया है और वह महानगर में ही उतरा है। इसके बाद वह कहां गया इस बात का हमें नहीं पता। बीच में उसने कहीं सवारी भी नहीं उतारी है। शुक्रवार की सवेरे राजीव मौर्या की बरामदगी के लिए परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर हाइवे पर जाम लगा दिया। तकरीबन 2 घंटे तक लगे जाम को मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए खुलवाया है।



Next Story
epmty
epmty
Top