डिप्टी सीएम से मिले भाजपा नेता-दी समस्याओं की जानकारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंचे मुजफ्फरनगर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व महामंत्री ने जनपद की विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी और उनके निदान की मांग उठाई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने डिप्टी सीएम को पार्टी के अबकी बार 350 के पार लक्ष्य के प्रति आश्वस्त किया।
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता के रूप में विख्यात उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कालीदास मार्ग स्थित आवास पर मुजफ्फरनगर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुंदर पाल संगठन के महामंत्री मनोज पांचाल विश्वकर्मा व अन्य नेताओं को साथ लेकर पहुंचे और डिप्टी सीएम को अंगवस्त्रम पटका पहनाकर उनका सम्मान किया। डिप्टी सीएम का आशीर्वाद लेने के बाद भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री ने उन्हें जनपद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उनके निदान की मांग की। डिप्टी सीएम ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष और महामंत्री को संगठन में महत्वपूर्ण दायित्व मिलने की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को समस्याओं के समाधान की बाबत हर संभव मदद का आश्वासन दिया और उनके साथ वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।
डिप्टी सीएम ने भाजपा नेताओं को कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सर्व समाज के हितों की बाबत किए गए कार्यों तथा जनकल्याण के लिये चलाई गई योजनाओं से आमजन को अवगत कराएं और अब की बार 350 के पार की सोच के साथ पार्टी को चुनाव में विजय दिलाने में जुट जाएं। इस मौके पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुंदर पाल सिंह के अलावा महामंत्री मनोज पांचाल विश्वकर्माए वरिष्ठ भाजपा नेता हरपाल सिंह महारए वीरसेन और हर्ष प्रजापति आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।