भाजपा नेता ने लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों को बताया खालिस्तानी
हापुड़। बड़बोले भाजपा नेता को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की वारदात में मारे गए किसानों को खालिस्तानी बताना भारी पड़ गया है। फेसबुक पोस्ट पर इस बयान को देख भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों समेत सैकड़ों किसानों ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में बड़बोले भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब फरार हुए भाजपा नेता की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भाजपा नेता कमल त्यागी द्वारा लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए किसानों को खालिस्तानी बताते हुए आरोपियों का बचाव करते हुए एक पोस्ट की गई थी। बृहस्पतिवार की देर रात इस पोस्ट की खबर जंगल की आग की तरह किसानों के बीच फैल गई। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों किसानों ने कोतवाली में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। पुलिस ने आनन फानन में मामले को थामने के लिये एक किसान की ओर से दी गई तहरीर पर आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपी नेता को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है।
इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के साथ किसानों ने गढ़मुक्तेश्वर में लगे एक होर्डिंग पर भाजपा नेताओं के फोटो पर कालिख पोत दी। हालाकि भाजपा नेता ने फेसबुक पर अपनी गलती स्वीकार करते हुए किसानों से मांगी माफी मांग ली है। पूरे मामले को लेकर जनपद भर में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह गुर्जर ने बताया है कि किसानों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।