पूर्व पीएम को भूली भाजपा- राजनाथ सिंह ने जताई नाराजगी

पूर्व पीएम को भूली भाजपा- राजनाथ सिंह ने जताई नाराजगी

लखनऊ। राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लखनऊ को 1710 करोड रूपये की योजनाओं की सौगात देने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने होर्डिंग और पोस्टर से पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ के सांसद रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीरें नदारद होने पर गहरी नाराजगी जताई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां तक कह दिया है कि भविष्य में होर्डिंग पर मेरी फोटो भले ही ना लगे लेकिन अटल जी की तस्वीर जरूर होनी चाहिए।

मंगलवार को राजधानी के ज्योतिबा फुले पार्क में आयोजित किए गए समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आज लखनऊ में भाषण देने के लिए नहीं आया हूं। लेकिन नए लखनऊ को देखने जरूर आया हूं। उन्होंने राजधानी के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए होर्डिग एवं पोस्टरों से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की फोटो गायब होने पर कहा कि यह तो ठीक नहीं है ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन के बाद भी मुझे एक कमी जरूर खली है। मैं जिस समय एयरपोर्ट से चला तो मैंने रास्ते में लगी बहुत सारी हार्डिंग देखी लेकिन लखनऊ में पोस्टर पर अटल जी का चित्र गायब मिला। इतना ही नहीं उन्होंने मंच पर लगे होर्डिंग की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां पर लगे होर्डिंग्स में भी अटल जी का चित्र नहीं है। उनका चित्र जरूर लगा होना चाहिए। बिना अटल जी के हम तो लखनऊ की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों में आज भी अटल जी का आदर किया जाता है। अटल जी तो लखनऊ वासियों के दिलों के भीतर बसते हैं। मेरी फोटो भले ही होर्डिंग पर ना लगे लेकिन भविष्य में होर्डिंग व बैनर में अटल जी की फोटो अवश्य होनी चाहिए।



Next Story
epmty
epmty
Top