अहंकार- बाहरी बताने पर बीजेपी प्रत्याशी ने खुद की तुलना पीएम से की

अहंकार- बाहरी बताने पर बीजेपी प्रत्याशी ने खुद की तुलना  पीएम से की

मुजफ्फरनगर। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे प्रथम चरण की सीटों में शामिल जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने उतरे भाजपा प्रत्याशी स्वयं को बाहरी बताए जाने से बुरी तरह बौखला गए हैं। एक सभा के भीतर मतदाताओं को धमकाकर चुप कराते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने अपनी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर डाली। इतना ही नहीं बीजेपी प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी तरह बाहरी बताकर आग में घी झोंकने का काम कर दिया।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद मुजफ्फरनगर की विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे प्रशांत गुर्जर का बताया जा रहा है। दूसरे जनपद से चलकर मुजफ्फरनगर जिले की सीट पर चुनाव लड़ने के लिए आए बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर को बाहरी बताते हुए कार्यकर्ताओं के साथ साथ मतदाताओं की ओर से भी बीजेपी प्रत्याशी का विरोध किया जा रहा है। लगातार हो रहे विरोध को देखकर अब बीजेपी प्रत्याशी बुरी तरह से बौखला गए हैं। वायरल हो रहे वीडियो के भीतर बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने स्वयं की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर डाली। इतना ही नहीं प्रशांत गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी विवादित टिप्पणी करते हुए कहा है कि मोदी जी को तुम बढ़िया बताते हो ना, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात का है। उल्लेखनीय है कि प्रशांत गुर्जर मीरापुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी है जिनका स्थानीय ग्रामीणों ने बाहरी प्रत्याशी होने पर विरोध किया था। जिसके जवाब में वह इतने आक्रामक हो गए कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ही विवादित टिप्पणी कर डाली। उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका या पाकिस्तान से नहीं आया हूं, बल्कि पड़ोसी जनपद का ही हूं। उन्होंने कहा कि तुमने बाहरी प्रधानमंत्री क्यों बनाया है? दिल्ली या गाजियाबाद का प्रधानमंत्री बनाना चाहिए था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाहरी प्रधानमंत्री है। बीजेपी प्रत्याशी का यह बयान काफी वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन गया है।




Next Story
epmty
epmty
Top