बीजेपी ने फिर घोषित किए उम्मीदवार- इन्हें टिकट देकर बनाया प्रत्याशी

बीजेपी ने फिर घोषित किए उम्मीदवार- इन्हें टिकट देकर बनाया प्रत्याशी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए उतर रही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने 3 उम्मीदवारों की एक और नई सूची जारी की गई है।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरने वाले अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी की गई नई सूची में तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। जिनमें सेवापुरी विधानसभा से नील रतन सिंह पटेल को भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपना उम्मीदवार बनाया गया है। रॉबर्टगंज विधानसभा सीट से भूपेश चौबे को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से लड़ने को कहा गया है। दूधी सुरक्षित विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से रामदुलार गौड को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने के लिए चुनाव मैदान में उतरी हुई है। जिसके चलते पार्टी की ओर से अभी तक विभिन्न सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के पहले और दूसरे चरण की नामांकन और मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसके चलते अगले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की बाबत भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने सभी संसाधन झोंक दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top