बायोमेट्रिक होगी हाजिरी-लगेंगे CCTV कैमरे, लंच का समय आधा घंटा

बायोमेट्रिक होगी हाजिरी-लगेंगे CCTV कैमरे, लंच का समय आधा घंटा

हापुड़। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा है कि शासन के निर्देश पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आधा घंटे का लंच टाइम निर्धारित किया गया है। रोजाना सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी होगी। कार्यालयों में काम पर निगरानी रखने के लिए 10 दिन के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे।

मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ समस्त मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह तथा अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप कोई भी जनपदीय अधिकारी बिना उच्चाधिकारी अधिकारी की अनुमति के अवकाश पर नहीं जायेंगे। विशेष परिस्थितियों में सचिवालय से अनुमति लेकर और अपने अधीनस्थों को कार्य सौंपकर ही अवकाश पर रहेंगे। सभी सरकारी कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से बायोमैट्रिक मशीन में उपस्थिति दर्ज होगी। प्रत्येक कार्यालय में मोनिटिरिंग पंजीका उपलब्ध रहेंगी। सभी सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे, जिसके लिये उन्हें 10 दिनों का समय दिया जायेगा। कार्यालय के समस्त पटलों पर पंजीका का निरीक्षण किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी पटल पर दो दिनों तक फाईल नहीं रूकनी चाहिये और कोई भी फाईल गुम नहीं होनी चाहिये। कार्यालय में पारदर्शिता, कर्मठ व मेहनत से कार्य होगा। यह मेरी शीर्ष प्राथमिकता है कि आमजन को न्याय व सुविधा मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि रोस्टर जारी होगा, जिसमें क्रमवार सभी विभागो की बैठकांे का विवरण होगा। यह विवरण सार्वजनिक रहेगा और बैठक का कार्यवृत एनआईसी पर उपलब्ध होगा।

प्रत्येक गांव में महाचौपाल आयोजित होंगी, जिसमें सभी जनपदीय अधिकारी मौजूद रहेंगे और स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को शासन से संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत करायेंगे। सरकार की योजनाओं से सभी ग्रामों को संतृप्त किया जायेगा। महा चौपाल की जो भी कार्ययोजना होगी वो एनआईसी पर भी उपलब्ध होगी।

जनपद के सभी स्कूलों का निरीक्षण सभी जनपदीय अधिकारी करेंगे। निरीक्षण रिपोर्ट इन्वेस्टमेंट सैल चौक करेंगा। प्रत्येक जनपदीय अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे। गढ़मुक्तेश्वर पर्यटन केन्द्र बनेगा जो हमारे जनपद हापुड़ की शान हैं। मेरे द्वारा यूपीआईडीसी व औद्योगिक क्षेत्र का भी अवलोकन किया जायेगा। जनपद में भू-माफियाओ की बहुत शिकायते है। भू-माफियाओ व अवैध निर्माण पर कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी। जिन विभागों में सबसे खराब कार्य करने वाले अधिकारी है उन पर विषेष नजर रखते हुये दंडित किया जायेगा।

वार्ता के अन्त में जिलाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि जिले की बेहतरी के लिये जो भी सुझाव देना चाहें वो मेरे व्यक्तिगत मोबाईल नं0 पर या मुझसे मिलकर भी दे सकते है। गलत कार्याे पर तत्काल कार्यवाही की जायेंगी

Next Story
epmty
epmty
Top