बदमाशों के कब्जे से मिला बाइकों का जखीरा- तीन गिरफ्तार

बदमाशों के कब्जे से मिला बाइकों का जखीरा- तीन गिरफ्तार

सहारनपुर। पलक झपकते ही बाइक चोरी करके फरार हो जाने वाले अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर तकरीबन आधा दर्जन बाईके बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।

रविवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी के पर्यवेक्षण और सीओ सदर के निर्देशन में चिलकाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार भारती अपने सहयोगी एसएसआई सतीश कुमार, उप निरीक्षक दीप चंद यादव, सिपाही अमित सैनी, अमित कुमार, नीतू कुमार, व मोहम्मद वसीम अहमद के साथ बैरागपुर स्थित राजबाहे की पुलिया पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। गांव गुमटी में मुकेश जैन के आम के बाग के समीप बाइक पर सवार होकर आते हुए तीन युवक दिखाई दिए। तीनो को जब रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस को गच्चा देते हुए बाइक को मोड़कर वहां से भाग लिए। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस ने तीनों बाइक सवारों का पीछा किया और उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से छुरे बरामद हुए। बाइक की जब जांच पड़ताल की गई तो वह चोरी की निकली।

पुलिस ने जब सख्ती बरतते हुए तीनों बदमाशों की कडाई के साथ पूछताछ की तो उन्होंने खुद को बाइक चोर गिरोह के सदस्य बताया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आम के बाग में छुपाकर रखी गई टीवीएस स्पोर्ट, स्प्लेंडर, सुपर स्प्लेंडर, सीडी डॉन, हीरो हौंडा पैशन प्रो और एक बुलेट बाइक समेत सात बाइक बरामद की। पूछताछ किए जाने पर तीनों बदमाशों ने अपने नाम तस्लीम पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बुड्ढाखेड़ा थाना चिलकाना सहारनपुर, बृजेश पुत्र सुमेर चंद निवासी ग्राम दबकौरा थाना बेहट सहारनपुर तथा जुबेर पुत्र मोहम्मद हसन निवासी ग्राम संगमोर थाना चिलकाना सहारनपुर बताए। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।





Next Story
epmty
epmty
Top