बाइक सवार सब्जी विक्रेता को मारी गोली-मौके पर मौत

बाइक सवार सब्जी विक्रेता को मारी गोली-मौके पर मौत

प्रयागराज। पत्नी व बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे सब्जी विक्रेता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। दिन निकलते ही गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सब्जी विक्रेता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटनाक्रम के मुताबिक महानगर के काशीराम आवास कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय विजय कुमार कनौजिया पुत्र शिवराम कनौजिया शनिवार की सवेरे तकरीबन 10.00 बजे बाइक पर सवार होकर बेटे राज कनौजिया और पत्नी रंजना के साथ कहीं जाने के लिए निकला था। जैसे ही सब्जी विक्रेता और उसकी पत्नी व बेटा कॉलोनी के मुख्य द्वार पर पहुंचे उसी दौरान वहां पर पहुंचे हत्यारोपी ने सब्जी विक्रेता की कनपटी पर गोली मार दी। गोली मारने की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पैदल ही वहां से भाग निकला। बाइक पर सवार मां बेटे इस दौरान बाइक के गिरने से जमीन पर जा गिरे और घायल हो गए। जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन उस समय तक बदमाश फरार हो चुके थे। मृतक रसूलाबाद में सब्जी बेचने का काम करता था। मृतक के बेटे ने अपने साले और साढू पर पिता की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब्जी विक्रेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top