बाइक सवार बदमाशों ने मेरठ में पार्षद को गोलियों से भूना-मचा हड़कंप
मेरठ। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने स्कार्पियो में सवार होने जा रहे नगर निगम पार्षद को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश आराम के साथ मौके से फरार हो गए। गोलियों की तडतडाहट से गूंजे पूरे इलाके में लोगों के बीच दहशत पसर गई। अफरातफरी के बीच नागरिकों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस वारदात के पीछे प्रॉपटी विवाद का मामला मानकर चल रही है।
शनिवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित संतोष हॉस्पिटल के पास रहने वाले एआईएमआईएम के पार्षद जुबेर अंसारी अपने घर का ताला बंद करने के बाद बाहर खडी स्कार्पियो में सवार होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पहले से हमले की तांक में लगे बाइक सवार बदमाशों ने कार में बैठने की तैयारी कर रहे नगर निगम पार्षद के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। दिन निकलते ही की गई ताबडतोड फायरिंग में जुबेर अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक के ऊपर बैठकर हवा में हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गए। दिन निकलते ही नगर निगम पार्षद की गोलियों से भूनकर हत्या कर दिए जाने से आसपास के इलाके में लोगों के बीच अफरा-तफरी पसर गई। बदमाशों के जाने के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही एसपी सिटी विनीत भटनागर व मेडिकल थाना प्रभारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पडताल कर वहां से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया है कि बदमाशों की गोलियों का शिकार हुए जुबेर अंसारी के पास देहरादून स्थित प्रॉपर्टी के कुछ कागजात मिले हैं। माना जा रहा है कि प्रॉपर्टी के विवाद में ही जुबेर अंसारी की हत्या की गई है। पुलिस की टीम कई एंगिल से मामले की जांच पड़ताल करते हुए हत्यारोपियों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।