बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली-हालत गंभीर
मुजफ्फरनगर। बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने होटल पर बैठे हुए युवक के ऊपर गोली चला दी। गोली लगते ही युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। दिनदहाड़े गोलियां चलने की वारदात से क्षेत्र में दहशत पसर गई। बदमाशों के जाने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में लहूलुहान हुए युवक को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। युवक को गोली मारने की घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शनिवार को जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला निवासी आसिफ पुत्र सत्तार गांव के कांधला रोड स्थित एक होटल पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मुंह लपेटकर आए बाइक सवार बदमाशों ने होटल पर बैठे आसिफ के ऊपर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली आसिफ के सिर में जाकर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। बदमाशों के जाने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने लहूलुहान अवस्था में आसिफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आसिफ को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल युवक किसान नेता गुलाम मोहम्मद का भतीजा बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाते ही इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए हैं।
