चेकिंग कर रहे दारोगा पर चढ़ाई बाइक-सड़क पर घसीटा-हुई मौत

चेकिंग कर रहे दारोगा पर चढ़ाई बाइक-सड़क पर घसीटा-हुई मौत

फतेहपुर। चेकिंग कर रही पुलिस को देखते ही बाइक सवार पिता-पुत्र ने अपने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और मौके से भागने का प्रयास किया। इस दौरान सामने आए दारोगा के ऊपर आरोपियों ने बाइक चढ़ा दी और उन्हें घसीटते हुए काफी दूर तक ले गए जिससे दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल हुए पिता पुत्र को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुल्तानपुर घोष थाने में तैनात दारोगा वीरेंद्र नाथ मिश्रा की अगुवाई में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। सुल्तानपुर घोष थाने के सामने की जा रही चेकिंग के दौरान 50 वर्षीय प्रकाश पासवान अपने 25 वर्षीय बेटे नरेंद्र के साथ एक सूअर को लादकर बाइक पर वहां पहुंच गया। पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर गांव इजूरा में जा रहे थे।

थाने के सामने भारी संख्या में पुलिस देखकर नरेंद्र की घिग्गी बंध गई जिसके चलते उसने बाइक की रफ्तार तेज कर दी। थाने के सामने सिपाहियों के रोकने पर भी उसने अपनी बाइक को नहीं रोका। वहीं पर दारोगा वीरेंद्र नाथ मिश्रा सड़क पर खड़े हुए थे और वह बाइक चालक को रोकने के लिए हाथ दे रहे थे। भागती हुई बाइक में दारोगा का हाथ फंस गया और बाइक सवार दारोगा को घसीटते हुए तकरीबन 50 मीटर दूर तक ले गए। बाद में बाइक के अनियंत्रित होने से पिता पुत्र भी सड़क पर गिर गए। जिसके चलते दारोगा का हाथ बाइक पर निकाला जा सका।

पुलिस टीम घायल हुए दरोगा विरेंद्र नाथ मिश्रा के साथ बाइक सवार दोनों घायलों को लेकर सीएचसी पर पहुंची जहां डॉक्टरों ने दारोगा को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मौत का शिकार हुए दारोगा प्रयागराज जनपद के नैनी के रहने वाले थे। सीओ गयादत्त मिश्र और एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। दारोगा की मौत से पुलिस विभाग में शोक पसरा हुआ है

Next Story
epmty
epmty
Top