बिजनौर महापंचायत- अन्नदाताओं का उमड़ा सैलाब

बिजनौर महापंचायत- अन्नदाताओं का उमड़ा सैलाब

बिजनौर। कृषि कानूनों के विरोध में चलाए जा रहे किसान आंदोलन को तेज करने के लिए नेताओं द्वारा कसी गई कमर के तहत आईटीआई मैदान पर आयोजित की गई किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए अन्नदाताओं का भारी हुजूम उमड़ रहा है। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के युवा पुत्र ने महापंचायत में पहुंचकर कमान संभालते हुए किसानों को मान-सम्मान बरकरार रखने का भरोसा दिलाया।


सोमवार को जिला मुख्यालय पर आईटीआई के मैदान पर आयोजित की गई किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए जनपद के अलावा आसपास के क्षेत्रों के अन्नदाताओं का भी भारी रेला उमड़ पडा। महापंचायत में शामिल होने के लिए भाकियू मुखिया नरेश टिकैत के युवा पुत्र गौरव टिकैत बिजनौर पहुंचे है। जहां किसानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनके समर्थन में जोरदार नारे लगाए।


आंदोलन को और अधिक तेज करने के लिए अन्नदाता जय जवान-जय किसान के नारों के साथ अभी तक महापंचायत स्थल पर पहुंच रहे हैं। किसानों के साथ महिलाओं में भी महापंचायत में शामिल होने के लिए भारी उत्साह है जो अन्नदाताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए आईटीआई के मैदान पर पहुंची है। किसानों की महापंचायत में कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी शिरकत करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मंच पर स्थान नहीं दिया गया।

गौरतलब है कि बीते माह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुए बवाल के बाद जब गाजीपुर बार्डर पर चल रहे किसानों को धरना स्थल से पुलिस हटाने के लिए पहुंची थी तो काफी हंगामा हुआ था। इस बीच भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने रोते हुए धरना स्थल पर आत्महत्या की धमकी भी दी थी। यही नहीं उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। इसके बाद किसान आंदोलन को धार देकर और तेज करने के लिए उत्तर प्रदेश में महापंचायत आयोजित करने की रणनीति बनाई गई थी। जिसकी शुरुआत मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से हुई। इसके अगले दिन मथुरा में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया। उससे अगले दिन बागपत और सोमवार को बिजनौर में किसानों की महापंचायत हो रही है। गौरतलब है कि महापंचायत में शामिल होने के लिए भाकियू प्रवक्ता चै.राकेश टिकैत को पहुंचना था लेकिन वह अभी तक नहीं पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि उनके अभी तक न पहुंचने से उनके आने के कार्यक्रम को रद्द किया जा सकता है।



Next Story
epmty
epmty
Top