रोडवेज की बड़ी पहल-रात के समय बस के भीतर ही ले सकेंगे चाय की चुस्कियां

रोडवेज की बड़ी पहल-रात के समय बस के भीतर ही ले सकेंगे चाय की चुस्कियां

लखनऊ। घने कोहरे एवं हाडकंपाती ठंड से निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से शुरू की गई अनोखी पहल के अंतर्गत अब रात के समय रोडवेज बसों का संचालन करने वाले चालक अपनी गाड़ी के भीतर ही चाय की चुस्कियां ले सकेंगे।

उत्तर प्रदेश के हाथरस डिपो रोडवेज बस प्रबंधन ने अपने डिपो से रात के समय राजधानी लखनऊ, पीतल नगरी मुरादाबाद और बल्लभगढ़ आदि कई अन्य लंबे रूटों पर संचालित बसों के चालकों की सुविधा के लिए एक अनोखी पहल की है। जिसके अंतर्गत अब सर्दी की शुरुआत के साथ लंबे रूटों पर बसों को चलाने वाले चालकों के लिए डिपो द्वारा केतली दी जाएगी। इस केतली में तकरीबन तीन कप चाय आ जाएगी, इस केतली को चालक अपने साथ रख सकेंगे और रास्ते में काफी दूर तक ढाबा या रेस्टोरेंट आदि नहीं मिलने की दशा में अपने पास मौजूद केतली में भरी चाय की चुस्की ले सकेंगे। इससे लंबे रूट पर चलने वाले बस चालकों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें ठंड के साथ साथ नींद से भी छुटकारा मिल सकेगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने अपनी बसों के चालकों को निर्देश दिए हैं कि वह कोहरे के दौरान बसों का संचालन बिल्कुल नहीं करें। कोहरे के दौरान सावधानी बरतते हुए ही गाड़ी चलाएं। अगर कहीं पर कोहरा अधिक होता है तो तुरंत बसों का संचालन रोक दें।



Next Story
epmty
epmty
Top