फर्जी पत्रकारों का बडा फर्जीवाडा-ऐसे झोंक रहे थे आंखो में मिर्ची-3 अरेस्ट

फर्जी पत्रकारों का बडा फर्जीवाडा-ऐसे झोंक रहे थे आंखो में मिर्ची-3 अरेस्ट

हापुड। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल लोक के अंतर्गत थाना सिंभावली पुलिस ने फर्जी पत्रकार के भेष में घूमने वाले जाली नोटों के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अंतरराज्य स्तर के तीनों शातिर ठग ऊपर नीचे असली नोटों के बीच रूपये के साईज के कागज रखकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। पुलिस ने तीनों शातिरों के कब्जे से न्यूज़ फॉर इंडिया की माइक आईडी, डायरी, फर्जी कार्ड और नोटों के साइज के कटे हुए कागज एवं दो कार बरामद की है।


मंगलवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि जनपद की थाना सिंभावली पुलिस ने गस्त के दौरान पंजाब नेशनल बैंक परीक्षितगढ़ पर चेकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो बैंक के भीतर जाकर ऐसे लोगों का चुनाव करते हैं जो 15-20 हजार रूपये बैंक में जमा कराने चाहता है। ऐसे लोगों को बाहर बुलाकर यह कहते हैं कि हमारा मालिक हमें नौकरी के पैसे नहीं दे रहा था। इसलिए हम उसके रुपए लेकर भाग आये है। हमें यह पैसे बैंक में जमा कराने हैं लेकिन हमारे पास आधार कार्ड एवं पैन कार्ड नहीं है। यदि तुम हमारे पैसे बैंक में अपने खाते में जमा करा दो तो हम तुम्हे बतौर कमीशन दस-बीस हजार रूपये दे देंगे। विश्वास जमाने के बाद तीनों ठग संबंधित व्यक्ति से उसके पास मौजूद 15-20 हजार रूपये लेकर उसे फर्जी नोटों जिसमें ऊपर नीचे असली नोट तथा बीच में नोट के साइज के कागज होते थे, से भरा थैला सौंपकर मौके से फरार हो जाते थे। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम अमरजीत झा पुत्र लल्लन झा निवासी बेहटा थाना बेनीपट्टी मधुबनी बिहार हाल निवासी अंबेडकर कॉलोनी गांव अर्थला मोहन नगर साहिबाबाद, योगेश पुत्र महावीर निवासी नादरमई थाना अमापुर जनपद कासगंज तथा नवीन उर्फ लक्की पुत्र सतपाल निवासी वसुंधरा थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद बताए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़े गए शातिरों के पास से 80 हजार रुपए की नगदी, न्यूज़ फॉर इंडिया के दो माइक आईडी, नई सोच नई खबर न्यूज़ की 6 डायरी, तीन फर्जी आईडी कार्ड, नोटों के साइज के कटे हुए कागज तथा ठगी के काम में इस्तेमाल की जाने वाली हुंडई एवं सफारी कार बरामद की है।

शातिरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिल बाबू, उपनिरीक्षक नवनीत सिंह, कांस्टेबल आदेश कुमार, अंकित कुमार, सनी सिंह, योगेश कुमार, अनुज कुमार, सोनू परिहार, कृष्णकांत शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top