बड़ा खुलासा- घोटाले में फंसे पूर्व डिप्टी CMO की साजिशन हुई थी हत्या

बड़ा खुलासा- घोटाले में फंसे पूर्व डिप्टी CMO की साजिशन हुई थी हत्या

लखनऊ। सीबीआई की विशेष अदालत ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले में फंसे पूर्व डिप्टी सीएम डा. वाईएस सचान की लखनऊ जेल में हुई की हुई मौत के मामले को आत्महत्या नहीं बल्कि साजिशन की गई हत्या करार दिया है। अब इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा लखनऊ जेल में तैनात अफसरों के साथ तत्कालीन पुलिस अधिकारियों को भी तलब किया गया है।

मंगलवार को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले यानी एन आर एच एम स्कीम में घोटाले के आरोपी पूर्व डिप्टी सीएमओ डॉ वाईएस सचान की मौत के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सबूतों के आधार पर इसे हत्या और साजिश का मामला माना है। सीबीआई की विशेष अदालत की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्रा ने अब घटना के वक्त लखनऊ जेल में तैनात जेलर बीएस मुकुंद, डिप्टी जेलर सुनील कुमार सिंह, बंदी रक्षक बाबू राम दुबे और महेंद्र सिंह को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इसके अलावा अदालत की ओर से प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी करमवीर सिंह, एडिशनल डीजीपी बीके गुप्ता और आईजी लखनऊ जोन सुभाष कुमार सिंह को दी तलब किया गया है।

सीबीआई की विशेष कोर्ट की ओर से मंगलवार को यह आदेश पूर्व डिप्टी सीएम डॉ वाईएस सचान की पत्नी मालती की ओर से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई के बाद दिए है।

Next Story
epmty
epmty
Top