जहरीली शराब कांड में बड़ी कार्रवाई- शराब की 8 दुकानें निलंबित
आजमगढ़। ठेके से खरीदी गई जहरीली शराब के पीने से हुई 13 से भी अधिक लोगों की मौत के मामले में जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसके चलते माहुल क्षेत्र की तीन दुकानों समेत जनपद की आठ शराब की दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। जिला अधिकारी का कहना है कि जहरीली शराब से मौत होने के मामले में जो लोग दोषी है और किसी अन्य की इस मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता पाई जाएगी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में 21 फरवरी को जहरीली शराब के पीने से हुई 13 से अधिक लोगों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की तीन दुकानों समेत जनपद की 8 शराब की दुकानों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाली दुकानों में अंबारी, फूलपुर एवं बिलारमऊ की तीन दुकानों को निलंबित किया गया है। इन तीनों दुकानों से पुलिस द्वारा मौत होने के बाद की गई जांच पड़ताल के दौरान अवैध शराब बरामद हुई थी। बताया जा रहा है कि अंबारी की दुकान के अनुज्ञापी चंद्रकेश यादव, बिलारमऊ दुकान के अनुज्ञापी ज्ञान प्रकाश यादव एवं माहुल दुकान के अनुज्ञापी रंगेश यादव की दुकानों से भारी मात्रा में जहरीली शराब की बरामदगी हुई थी। इस मामले में तीनों के खिलाफ प्रशासन की ओर से मुकदमा भी दर्ज किया गया है।