बोली प्रियंका- अस्पताल भर्ती में सीएमओ की अनुमति की बाध्यता हो खत्म
लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमित मरीजों की भर्ती के लिए सीएमओ से मंजूरी की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीएमओ की अनुमति की बाध्यता कोरोना संक्रमित लोगों की मौत का कारण बन रही है।
मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश में कई स्थानों से कोविड-19 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए सीएमओ की अनुमति की आवश्यकता की खबरें आ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले से ही कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो चली है। ऐसे हालातों के बीच संक्रमित हुए लोगों को अस्पतालों में भर्ती होने के लिए सीएमओ की मंजूरी बाध्यता के चलते लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। परिजन एक जगह से दूसरी जगह पर अपने मरीज की जान बचाने की कोशिश में भागदौड़ कर रहे हैं। अस्पताल में भर्ती होने में सीएमओ की अनुमति की बाध्यता के चलते कई लोगों की जान भी चली गई है।
यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के इलाज में ऐसी ही परिस्थितियां ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के मामले में भी सामने आ रही हैं। ऑक्सीजन प्लांट और रिफिलिंग सेंटरों पर बिना डीएम की अनुमति के किसी को ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं मिल रही है। आज इसी को लेकर लखनऊ के तालकटोरा औद्योगिक इलाके में ऑक्सीजन फैक्ट्री के बाहर दुर्भाग्यपूर्ण घटना भी घटित हो गई। जब सिलेंडर के लिए लाइन में लगे लोग सरकारी अधिकारियों पर हमलावर हो गए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सरकार कह रही है कि कोविड-19 संक्रमित सामान्य मरीज होम आइसोलेशन में रहे। यह सरकार की ओर से सुझाया गया ही कदम है। वह इसलिये कि सरकार के पास आज कोविड-19 मरीजों को अस्पताल में रखने की क्षमता नहीं रह गई है। ऐसे हालातों में जो मरीज होम आइसोलेट हो रहे हैं तो तबीयत खराब होने पर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। डीएम की अनुमति की बाध्यता के चलते ऐसे लोगों को आखिर ऑक्सीजन कहां से मिलेगी? अस्पतालों में भी ऑक्सीजन युक्त बेड का पहले से ही अभाव चल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की जनता के साथ हर समय खड़ी हुई है और सरकार को हर तरीके से मदद करने के लिए तैयार है।