बीएचयू की छात्रा गिरफ्तार-5 लाख रुपए में दूसरे की जगह दे रही थी नीट परीक्षा

बीएचयू की छात्रा गिरफ्तार-5 लाख रुपए में दूसरे की जगह दे रही थी नीट परीक्षा

वाराणसी। बीएचयू में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्रा दूसरे के स्थान पर नीट यूजी की परीक्षा देते हुए पकड़ी गई है। पुलिस ने छात्रा के साथ उसके दो एजेंटों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड पटना का रहने वाला है।

वाराणसी में क्राइम ब्रांच की ओर से की गई छापामार कार्यवाही में सॉल्वर गैंग पकड़ा गया है। इस गैंग में शामिल एक छात्रा और उसकी मां को भी क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बीएचयू में पढ़ने वाली बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा जूली और उसकी मां भी सॉल्वर गैंग में शामिल है। सॉल्वर गैंग का उस समय खुलासा हुआ जब मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट यूजी की परीक्षा में बीएचयू की छात्रा दूसरे कैंडिडेट के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। गैंग का मास्टर माइंड पटना का रहने वाला पीके बताया जा रहा है। इस सॉल्वर गैंग में केजीएमयू का एक डॉक्टर भी शामिल है, जिसकी इस गोरखधंधे में अहम भूमिका बताई जा रही है।

सॉल्वर गैंग का नेटवर्क पूर्वाेत्तर राज्यों तक फैला होना बताया जा रहा है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि बीएचयू की बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा जूली कुमारी पटना के संदलपुर वैष्णवी कॉलोनी की रहने वाली है। जूली के परिवार की आर्थिक दशा ठीक नहीं है। बीएचयू में बीडीएस की शिक्षा ग्रहण कर रही छात्रा के पिता पटना में सब्जी बेचते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए सॉल्वर गैंग ने जूली की मां बबीता के साथ संपर्क स्थापित किया और उसे 500000 रूपये का लालच दिया था। सॉल्वर गैंग ने कहा कि अगर तुम्हारी बेटी हमारी कैंडिडेट की जगह बैठकर परीक्षा दे देगी तो परीक्षा सेंटर से बाहर निकलते ही 500000 रूपये थमा दिए जाएंगे।

सॉल्वर गैंग ने इसके लिए 50000 रूपये एडवांस भी दे दिए थे। बबीता पैसों के लालच में आ गई और अपनी बेटी जूली को दूसरे की जगह परीक्षा में बैठने के लिए राजी कर लिया। सारनाथ स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल में बनाए गए सेंटर में रविवार को आयोजित नीट यूजी में बबीता अपनी बेटी जूली को लेकर गई। कक्ष निरीक्षकों को जूली के ऊपर शक हो गया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के आधार पर शाम के समय क्राइम ब्रांच प्रभारी अंजनी कुमार पांडे अपनी टीम के साथ गए और जूली से पूछताछ की तो उसका फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। जूली के साथ उसकी मां को भी पकड़ लिया गया है। बबीता के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई तो दो दलालों का पता चला। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top