गृह राज्यमंत्री का पुतला फूंककर भाकियू ने मनाई तिकुनियां कांड की बरसी
मुजफ्फरनगर। जनपद लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी चलाकर की गई हत्या की बरसी पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने खतौली में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे का पुतला फूंका और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग उठाई।
सोमवार को खतौली में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान, तहसील अध्यक्ष राहुल अहलावत और मनीष चौधरी की अगुवाई में नगर की सड़कों पर तिकुनिया कांड के विरोध में नारेबाजी करते हुए नगर के हृदय स्थल जानसठ तिराहे पर पहुंचे और यहां पर जाम लगाते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
भारी नारेबाजी के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्र के पुतले लेकर प्रदर्शन कर रहे भाकियू नेताओं ने कहा कि 3 अक्टूबर दिन रविवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपने बेटे आशीष मिश्र एवं उसके साथियों के हाथों गाड़ी चढ़वाकर अपनी किसान विरोधी मानसिकता का परिचय दिया था। लेकिन किसानों की हत्या कराते हुए तिकुनिया कांड को अंजाम देने वाले गृह राज्य मंत्री को अभी तक केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया गया है।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने भारी नारेबाजी के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्र मोनू के पुतले को आग के हवाले कर दिया।
इस मौके पर तिकुनिया कांड में शहीद हुए किसानों व पत्रकार की आत्मशांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर भाकियू कार्यकर्ताओें ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुतला दहन करने वालोेें में ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान, तहसील अध्यक्ष राहुल अहलावत और ब्लॉक उपाध्यक्ष टीटू प्रधान के अलावा राजवीर मोतला, सोबी गुर्जर, जुल्फिकार छोटा, फुरकान मलिक, भारतवीर आर्य, असद खान, अंकुश, मुजम्मिल राणा, सचिन, गुड्डू, निक्कू, मनोज और मनीष चौधरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।